
Kanpur: महापौर से मिले व्यापारी, गुमटी-5 की समस्याएं उठाईं
समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर गुमटी नंबर-5 व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजे गुप्ता के नेतृत्व में महापौर से मिला। अन्य व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारियों ने गुमटी बाजार मे व्याप्त अव्यवस्था, अतिक्रमण दूर करने की मांग की।
अतिक्रमण-जाम की समस्याएं बताईं
व्यापारियों ने कहा कि मुख्य रूप से सोमवार को गुमटी-5 में अवैध दुकानों की फड़ लग जाती है, जिससे जाम की समस्या हो जाती है।
बताते हैं कि महापौर ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद उसका निराकरण करने का भरोसा दिलाया। महापौर से मिलने वालों में व्यापारी अनुराग बालूजा, टोनी खनूजा, नरेश भाटिया, अशोक अरोड़ा, राजीव मेहरा, राजीव खंडेलवाल, रमेश भाटिया, सतनाम सिंह, रिंकू बग्घा, हरजीत सिंह, रवीन्द्र अवस्थी, ओमी भाटिया आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Kanpur: कुलपति को जान से...