
UP: शातिर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड बदलने की चाहत में नए वाले से कराया पुराने का कत्ल
समरनीति न्यूज, लखनऊ: बाॅय फ्रैंड बदलने की चाहत में एक शातिर गर्लफ्रैंड ने नए से पुराने का कत्ल करा दिया। मगर एक फोन काॅल ने इन शातिर दिमाग जोड़े का पूरा खेल बिगाड़ दिया। शातिर दिमाग गर्ल फ्रैंड भी पकड़ी गई और उसके कहने पर हत्या करने वाला बाॅय फ्रैंड भी।अब दोनों जेल की हवा खाएंगे। यह चौंकाने वाली घटना वाराणसी की है।
होली के दिन हुई थी दिलजीत की हत्या
जानकारी के अनुसार, वाराणसी के औसानगंज (बघवावीर रोड) के रहने वाले दिलजीत उर्फ रंगोली की होली के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिलजीत की हत्या उसकी प्रेमिका सरस्वती ने ही अपने नए बाॅय फ्रैंड से कराई थी। एक फोन काॅल से वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस ने युवती और उसके नए बाॅय फ्रैंड चंदौली के डीडीयू के मड़िया पड़ाव के राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है।
हत्याकर घर जाकर सो गया अभियुक्त
दरअसल, पुलिस का कहना है कि होली के दिन हत्या करने के ...