UP : लखनऊ में इंस्पेक्टर की हत्या-पत्नी की साजिश और साले ने बरसाईं गोलियां, दोनों गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में हुए पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार इंस्पेक्टर की हत्या में उनकी पत्नी मुख्य साजिशकर्ता रही। वहीं साले ने गोलियां चलाकर हत्या कांड को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या की यह वारदात लखऩऊ के कृष्णानगर के मानस नगर में दीपावली की रात हुई थी।
इंस्पेक्टर देवेंद्र की चप्पलों से हुई पहचान
अब पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर की पत्नी भावना और साले देवेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को जेल भेज रही है। जानकारी के अनुसार हत्याभियुक्त इंस्पेक्टर के साले हत्याभियुक्त देवेंद्र का दावा है कि मृतक इंस्पेक्टर के
https://samarneetinews.com/lawyer-kidnapped-and-killed-in-unnao-from-lucknow-two-brothers-arrested/
एक नहीं बल्कि कई महिलाओं और युवतियों से अवैध संबंध थे। वह ऐसी महिलाओं को ...
