लिंग परिवर्तन कराकर रेलवे इंजीनियर बना राजेश से सोनिया, अब पहचान को लेकर बना संकट
समरनीति न्यूज, डेस्कः रेलवे के इंजीनियर के सामने एक अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई है। लिंग परिवर्तन कराकर लड़के से लड़की बने इस इंजीनियर को अब अपनी कागजी पहचान के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। वहीं रेलवे भी उसको लड़की के रूप में पहचान देने में हिचकता दिखाई दे रहा है, हालांकि इससे इंकार भी नहीं किया जा रहा है। दरअसल, पूरा मामला बरेली रेलवे वर्कशाप से जुड़ा है। वहां काम करने वाले इंजीनियर राजेश पांडे को वर्ष 2003 में अपने पिता की जगह पर मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी मिली थी। पढ़ाई में अच्छे राजेश ने फर्स्ट डिवीजन से इकोनोमिक्स विषय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली थी।
हमेशा से लगता था लड़की हूं..
बताते हैं कि चार बहनों के बीच पले-बढ़े राजेश को हमेशा लगता था कि वह एक महिला है जिसने गलती से एक पुरुष योनि में जन्म ले लिया है। बचपन से ही उसे सजने संवरने का शौक रहा। लड़कियों की तरह ही श्र...
