
अब बसपा में भाई-भतीजावाद, माया ने भाई आनंद को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भतीजे को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर
समरनीति न्यूज, लखनऊः बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में बड़ी घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया। मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा भतीजे आकाश कुमार को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर घोषित कर दिया है। यह घोषणा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले बसपा सुप्रीमों मायावती खुद को राजनीति में परिवादवाद से दूर बताती रही हैं। बताते चलें कि रविवार को पहली बार मायावती अपने देशभर के अपने पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और जोन इंचार्जों के साथ लखनऊ में बैठकर कर रही हैं।
लोकसभा में 10 सीटें जीतने के बाद सक्रिय हुई बसपा
बताया जा रहा है कि यह बैठक कई राज्यों में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर नए दिशा-निर्देश देने के लिए है ताकि पार्टी नेता चुनावों से पहले जनादेश बढ़ा सकें। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव-2019 में उत्तर प्रदेश में 10 स...