Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: राज कपूर का

अब फिल्मों में यादें बनकर रह जाएगा राजकपूर का आरके स्टूडियो, गोदरेज बनाएगा वहां लग्जरी फ्लैट्स..

अब फिल्मों में यादें बनकर रह जाएगा राजकपूर का आरके स्टूडियो, गोदरेज बनाएगा वहां लग्जरी फ्लैट्स..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, एंटरटेनमेंट, भारत
समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्कः भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज स्टार राज कपूर की यादों से जुड़ा आर के फिल्म स्टूडियो बिक गया। गोदरेज प्रॉपर्टीज़ ने माने जाने आरके स्टूडियो को खरीद लिया। रणधीर, राजीव और ऋषि कपूर के पास इस स्टूडियो का साझा मालिकाना हक था और आरके फिल्म की कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई थी, लेकिन वक्त के साथ मुंबई से दूरी के चलते यहां फिल्मों की शूटिंग का काम कम होता चला गया। कई यादगार फिल्मों की शूटिंग का रहा गवाह  मालूम हो दो साल पहले जब आरके स्टूडियो में अचानक आग लग गई थी उसके बाद कपूर खानदान ने इस ऐतिहासिक धरोहर को बेचने का मन बना लिया था। पिछले एक साल से वह किसी ऐसे खरीददार की तलाश कर रहे थे, जो स्टूडियो की अच्छी कीमत दे सके। इसे गोदरेज समूह की फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीद लिया है। स्टूडियो को खरीदने की जानकारी गोदरेज कंपनी ने जरूर दी है, लेकिन उन्होने डील की वैल्यू के...