Monday, July 1सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: यूपी लोकसभा चुनाव 2024

यूपी में छठवें चरण में सुबह 11 बजे तक 27.06% मतदान, पढ़िए कहां-कितना..

यूपी में छठवें चरण में सुबह 11 बजे तक 27.06% मतदान, पढ़िए कहां-कितना..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
सुभाष शुक्ला, लखनऊ : Lok Sabha Chunav 2024 6th Phase : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठवां चरण आज 25 मई को हो रहा है। यूपी में कुल 14 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी में छठवें चरण में सुबह 9 बजे तक 12.33% मतदान हुआ है। वहीं सुबह 11 बजे तक सभी 14 सीटों पर 27.06% वोट डाले गए हैं। इन सीटों पर इतनी वोटिंग जानकारी के अनुसार जौनपुर में 26.81%, लालगंज में 28.40, मछलीशहर में 27.18 प्रतिशत, फूलपुर में 22.85, प्रतापगढ़ में 26.35, संतकबीरनगर में 27.35%, भदोही में 25.51%, अंबेडकरनगर में 30.02, आजमगढ़ में 28.60, श्रावस्‍ती में 26.69%, सुल्‍तानपुर में 28.05, इलाहाबाद में 23.88, बस्‍ती में 29.80, डुमरियागंज में 27.74, और लालगंज में 28.40% मतदान हुआ है। इन सीटों पर हो रहा मतदान इनमें मछलीशहर, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौन...
#पहला_चरण : यूपी में कुल मतदान 57.54% , पहले चरण में 8 सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग

#पहला_चरण : यूपी में कुल मतदान 57.54% , पहले चरण में 8 सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग

Breaking News, Feature, Today's Top four News, अमरोहा, उत्तर प्रदेश, बिजनौर, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 का आज पहला चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। आज आठ सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। शाम 6 बजे तक वोट डाले गए। सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, रानपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, कैराना और मुजफ्फरनगर सीटों पर वोट डाले गए। मतदाताओं ने कुल 80 प्रत्याशियों किस्मत का फैसला किया। यूपी की इन आठ लोकसभा सीटों पर कुल 57.54% मतदान हुआ। ये भी पढ़ें : कल आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें.. लोकसभा सीट - मतदान का प्रतिशत बिजनौर - 54.68% कैराना - 58.68% मुरादाबाद - 57.65% मुजफ्फरनगर - 54.91% नगीना - 58.05% पीलीभीत - 60.23% रामपुर - 52.42% सहारनपुर - 63.29% ये भी पढ़ें : कल आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें.. ये भी पढ़ें : झांसी : बसपा ने मतदान से पहले प्रत्याशी को पार्टी से निकाला, जिलाध्यक्ष भी बदला  ...