यूपी: लेखपाल के बाद SIR में लगे शिक्षक ने की सुसाइड, SDM-BDO व लेखपाल पर दबाव का आरोप
समरनीति न्यूज, लखनऊ: फतहेपुर में SIR ड्यूटी कर रहे लेखपाल के सुसाइड का मामला थमा नहीं था कि अब गोंडा में एक शिक्षक बीएलओ ने जहर खाकर जान दे दी है। शिक्षक का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें शिक्षक जहर खाने का कारण एसडीएम, बीडीओ और लेखपाल द्वारा अनावश्यक दबाव बनाना बता रहे हैं। हालांकि, 'समरनीति न्यूज' ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
गोंडा में सहायक अध्यापक विपिन यादव ने दी जान
जानकारी के अनुसार, गोंडा में सहायक अध्यापक विपिन यादव BLO की ड्यूटी कर रहे थे। आज उन्होंने जहर खा लिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गोंडा राजकीय मेडिकल कालेज में उन्होंने दम तोड़ दिया।
डीएम ने कहा, दबाव के आरोप गलत-जांच करा रहे
बताते हैं कि एसआईआर में विपिन यादव की ड्यूटी BLO के तौर पर लगी थी। वह जैतपुर में सहायक अध्यापक थे। नवाबगंज कटी तिराहा पर किराए के मकान में पत्नी और बच्चे के साथ रहते थे। ...
