
यूपी में 8 जिलों के SP बदले, IPS अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। 8 जिलों के पुलिस कप्तानों को बदलते हुए कुल 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार को अमरोहा, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, कन्नौज, मिर्जापुर, भदोही और बस्ती जिले के एसपी समेत 15 आईपीएस को इधर से उधर किया है।
IPS विश्वजीत श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त लखनऊ बने
आईपीएस विश्वजीत श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है। वहीं अमृता मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ तथा लक्ष्मी निवास मिश्रा को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ बनाए गए हैं। तबादला सूची के अनुसार, सुल्तानपुर के एसपी सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का नया एसपी बना दिया गया है।
अमरोहा-सुल्तानपुर और खीरी के पुलिस कप्तान बदले
अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह...