खास खबर : यूपी में लागू हुई LADCS प्रणाली, ऐसे लोगों को मिलेगी कानूनी मदद..
समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जनता को फ्री कानूनी सहायता के लिए एलएडीसीएस व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत दो वर्ष के लिए लागू की गई है। कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (एलएडीसीएस) के तहत आम लोग फ्री कानूनी सहायता ले सकेंगे।
जनता से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील
योगी सरकार ने प्रदेश की जनता से इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है। बताते हैं कि एलएडीसीएस प्रणाली में चीफ, डिप्टी एवं असिस्टेंट काउंसिल होंगे।
ये भी पढ़ें : UP : पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकराई, होमगार्ड की मौत-सिपाही समेत दो घायल
इनके द्वारा आम जन को कानूनी सहायता दी जाएगी। दरअसल, योगी सरकार का एलएडीसीएस लागू करने का उद्देश्य समाज के कमजोर और निर्बल वर्गों को प्रभावी कानूनी मदद देना है।
ऐसे लोग उठा सकेंगे LADCS का लाभ
प्रदेश की पी...
