
Holi_2025: रंग-गुलाल और मस्ती: यूपी में खूब धूमधाम से मनी होली
समरनीति न्यूज, लखनऊ: पूरे देश की तरह यूपी में होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही लोगों में होली को लेकर उत्साह नजर आया। सभी ने एक-दूसरे के चेहरों पर गुलाल लगाया। बच्चों से लेकर युवाओं तक होली की मस्ती सिर चढ़कर बोली। लखनऊ-कानपुर, सीतापुर, बांदा-फतेहपुर और अमरोहा-बिजनौर में जमकर होली खेली गई।
आम लोग जहां होली की मस्ती में डूबे रहे। वहीं प्रशासन और पुलिस सुरक्षा और व्यवस्था में मुस्तैद रहा। होली को देखते हुए यूपी के सभी जिलों में प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं कर रखी थीं।
खासकर राजधानी लखनऊ, संभल, मथुरा और अन्य जगहों पर सुरक्षा के खास इंतजाम रहे। इसकी वजह जुमे की नमाज और होली का एक दिन होना रहा। हालांकि, सभी जगह शांतिपूर्वक पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई।
बच्चों ने खूब पिचकारियां चलाईं तो युवाओं ने एक-दूसरे के चेहरों पर गुलाल और रंग लगाया। युव...