
बांदा में शक के घेरे में अपहरण की वारदात, रातभर खाक छानती रही पुलिस, सुबह खुद घर लौटा व्यसाई का कथित अपह्रत बेटा
समरनीति न्यूज, बांदाः बीते दिवस शाम को एक युवक के अपहरण की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। अब युवक के परिजनों का कहना है कि उसे अपहरणकर्ता फेंककर गए हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि वह सुबह खुद लौटकर आया है। इतना ही नहीं पुुलिस यह भी कह रही है कि युवक खुद ही गायब हुआ था और खुद ही लौट आया हैै। पुलिस का कहना है कि अपहरण की बात कहने वाले युवक के फोन की लोकेशन गांव के आसपास बाइपास पर मिल रही थी जबकि वह खुद को कहीं और बता रहा था।
पीड़ित का पिता बोला, सफेर कार में ले गए थे बदमाश
बताते चलें कि खबर आई थी कि तिंदवारी के सिंधौली गांव जाते समय एक युवक को सफेद गाड़ी में सवार चार से पांच लोगों ने उठा लिया। उसके साथ मारपीट की। कार तिंदवारी की ओर गई और फिर वापस लौटी। इसके पूर्व तिंदवारी में ही युवक को छोड़ दिया गया। पिता का दावा है कि नशे की हालत में उसका बेटा तिंदवारी थाने के इर्द-गिर्द घूम रहा थ...