बांदा : भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में दंगल, दिल्ली-हरियाणा की महिला पहलवानों ने भी दिखाया दमखम
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी एवं इंटर कालेज परिसर में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ कालेज के संस्थापक राम लखन कुशवाहा और उनकी पत्नी श्रीमती चंद्रकला कुशवाहा ने फीता काटकर किया। इसमें पुरुष पहलवानों के साथ ही महिला पहलवानों ने भी दमखम दिखाया। श्री मति कुशवाहा एवं संध्या कुशवाह ने इस मौके पर गाजियाबाद की महिला पहलवान पूनम और बनारस की रितु के हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया।
दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एजीएम आर्यवर्त बैंक मनोज गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य रामस्वरूप साहू, रामकिशन उर्फ लल्लू पहलवान, नत्थू पहलवान, वासिफ जमा खान, मिथिलेश पांडे, मंगल प्रसाद, रामकेश, सुनील कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
कुश्ती में पहलवान रोहित (मथुरा), शिवा (एटा) के बीच मुकाबला हुआ। यह बराबरी पर छूटा। इसके बाद अ...


