Breaking: बांदा में बड़ा हादसा, चाचा-भतीजे समेत 3 लोगों की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इससे बाइक सवार चाचा भतीजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
कमासिन थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बबेरू के ग्राम परसोली गांव के 55 वर्षीय रामप्रताप यादव अपने भतीजे रामजस यादव (22) तथा सुरेश यादव (23) पुत्र रामशरण के साथ बाइक से जा रहे थे। ये लोग अपने घर से कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम बीरा निवासी शिवसेवक यादव के घर निमंत्रण में जा रहे थे।
ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर
बताते हैं कि रास्ते में कमासिन-दांदौ मार्ग पर महाविद्यालय के सामने बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने टक्कर मारते हुए तीनों को रौंद दिया। राहगीरों की सूचना पर थाने के उपनिरीक्षक जाबिर खान व पीआरबी के राजधर याद...









