Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बिजनौर में दुल्हन ने ऐन वक्त पर शादी से किया इंकार

बिजनौर : द्वार पर खड़ी बारात, दुल्हन ने वरवाला फेंक थामा प्रेमी का हाथ, फिर बड़ों ने दिखाई समझदारी..

बिजनौर : द्वार पर खड़ी बारात, दुल्हन ने वरवाला फेंक थामा प्रेमी का हाथ, फिर बड़ों ने दिखाई समझदारी..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बिजनौर, मुरादाबाद
समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक अजीब-गरीब मामला सामने आया है। बरात की चढ़त होने के बाद दूल्हा दुल्हन संग फेरे लेने पहुंचा। दुल्हन ने शादी से साफ इंकार करते हुए जेबर उतार फेंके। इसके बाद शादी के मंडप में ही वरमाला भी फेंक दी। बताते हैं कि दुल्हन अपने प्रेमी के घर जा पहुंची। उसने प्रेमी संग कोर्ट मैरिज का दावा कर दिया। इसके बाद प्रेमी युगल गांव से भी चला गया। उधर, दूल्हे ने बाद में अपनी चचेरी साली के साथ फेरे लिए। इसके बाद बारात विदा हुई। दुल्हन की चचेरी बहन संग हुए सात फेरे दरअसल, सोमवार शाम नूरपुर के एक गांव में नहटौर थाना क्षेत्र में बारात पहुंची थी। दूल्हा पक्ष ने पूरी धूमधाम से बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा और चढ़त की। जैसे ही बारात दुल्हन के द्वार पर पहुंची, तो उसने शादी से इंकार https://samarneetinews.com/accident-in-bijnor-4-including-mother-and...