Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में हादसों में दो की मौत

UP : हादसों में दो की मौत-दो युवतियों ने खाया जहर, पढ़िए पूरी खबर..

UP : हादसों में दो की मौत-दो युवतियों ने खाया जहर, पढ़िए पूरी खबर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसा उस समय हुआ जब ट्रक ने कार को साइड दी। वहीं दूसरे हादसे में बाइक चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं दो युवतियों ने जहर खा लिया। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार को साइड देने में पलटा ट्रक, चालक की मौत जानकारी के अनुसार फतेहपुर के कोरसम गांव के कुलदीप (30) ट्रक चलाते थे। सोमवार रात कबरई से ट्रक में गिट्टी लेकर खागा जा रहे थे। कमासिन थाना क्षेत्र के साड़ा सानी के पास कार को साइड देते समय ट्रक आनियंत्रित होकर पलट गया। https://samarneetinews.com/bandas-daughter-vaishnavi-will-show-her-talent-in-republic-day-parade/ ट्रक चालक कुलदीप और खलासी इद्रजीत (25) निवासी चपंतपुर फतेहपुर घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।...