
Banda: आकाशवाणी के सजल रेंडर सेवानिवृत, विदाई समारोह
समरनीति न्यूज, बांदा: इंदिरा नगर स्थित आकाशवाणी कार्यालय में कार्यरत सजल रेंडर सेवानिवृत्त हो गए। उनका विदाई समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला मुख्य अतिथि रहे। सहयोगियों ने उपहार भेंट कर उन्हें विदाई दी। विभिन्न केंद्रों से आए अधिकारियों ने भी शुभकामनाएं दीं। विदाई समारोह एक रिसोर्ट में हुआ। शुरुआत वेद मंत्रों के उच्चारण से की गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जयराम सिंह उप निदेशक (प्रयागराज) रहे। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, एसके गुप्ता, पीके वर्मा, अजय शंकर त्रिपाठी वीपीएन वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डाॅ. श्रीमती उषा वर्मा, डाॅ. एसपी गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन पंकज बिंद्रा राजेश कुमार लाल ने किया।
ये भी पढ़ें: बांदा गणेश महोत्सव में “रामायणम” कथक नृत्य नाटिका ने सबका मनमोह लिया
https://samarneetinews.com/ramayanaamkathak-dance-dr...