बांदा में वृद्ध की हत्या, 15 बीघा जमीन के इर्दगिर्द शक की सुईं-भांजा हिरासत में..
समरनीति न्यूज, बांदा : देहात कोतवारी के महोखर में हुए हत्याकांड को लोग भूले भी नहीं थे कि आज फिर जिले में एक हत्या की वारदात सामने आ गई। मटौंध थाना क्षेत्र में एक 70 साल के वृद्ध की गला दबाकर हत्या करने की खबर आई है। घटना मोहनपुरवा गांव की है। वहां रहने वाले भवानीदीन का शव आज उनके घर में पड़ा मिला।
मौके से फरार भांजे को पुलिस ने पकड़ा
गांव के चौकीदार से सूचना पकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन खुद मौके पर पहुंचे और अधीनस्थों को जल्द खुलासे के निर्देश दिए।
कुष्ठ रोग से भी पीड़ित थे मृतक, 15 बीघा जमीन
जानकारी के अनुसार मोहनपुरवा गांव के भावनीदीन (70) अविवाहित थे। उनके परिवार में कोई नहीं था। सिर्फ भांजा मीतू उनकी देखभाल करता था। वह वृद्ध थे और कुष्ठ रोग से पीड़ित भी थे। बताते हैं कि आज उनका शव मिला तो हत्या की जानकारी हुई।
ये भी पढ़ें : बांदा में भीषण...
