Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में बाइक डिवाइडर से टकरान से युवक की मौत

बांदा शहर: अलीगंज के युवक की नवाबटैंक के पास हादसे में मौत, साथी कानपुर रेफर

बांदा शहर: अलीगंज के युवक की नवाबटैंक के पास हादसे में मौत, साथी कानपुर रेफर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: एक तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शहर के अलीगंज रब्बानियां के रहने वाले आकिब (22) पुत्र गुडडू हसन शनिवार दोपहर अपने साथी हसन (22) के साथ बाइक से जा रहे थे। तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकराने से हादसा बताते हैं कि नवाब टैंक आक्सीजन पार्क के पास तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उठाकर रानीदुर्गावती मेडिकल कालेज में https://www.youtube.com/watch?v=ErglyiECMvo भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने आकिब को मृत घोषित कर दिया। वहीं हसन को कानपुर रेफर कर दिया। मृतक की बहन फरहा का कहना है कि आकिब दो भाईयो में छोटा था। पिता की कई वर्ष पहल...