Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में पुलिस कर्मी से हजारों की ठगी

बांदा में पुलिस कर्मी को कार का लालच देकर हजारों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

बांदा में पुलिस कर्मी को कार का लालच देकर हजारों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीनगर मोहल्ले के रहने वाले एक पुलिस कर्मी से हजारों रुपए की ठगी हो गई। ठगों ने पुलिसकर्मी को लाटरी में कार निकलने का लालच देकर आनलाइन चूना लगाया। एक-एक कर करीब 82 हजार उसके खाते से उड़ा दिए। पुलिसकर्मी प्रेमबाबू द्विवेदी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। बांदा शहर से जुड़ा मामला, रिपोर्ट दर्ज पीड़ित पुलिस कर्मी का कहना है कि उसके मोबाइल फोन में 14 जनवरी 2015 को एक अनजान कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि उनकी लाटरी लगी है। लाटरी में उन्होंने कार जीती है। फिर कहा कि कार भेजने के लिए उनके कागजात बनवाने हैं। https://samarneetinews.com/son-in-law-sat-at-in-laws-door-all-night-played-bloody-game-in-morning-read-this-shocking-news-of-banda/ इसलिए उसके लिए रुपए भेजें। पुलिस कर्मी इस झांसे में आ गया। उन्होंने अलग-अलग खात...