Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में दो विवाहिताओं ने सुसाइड की

बांदा के शकरनगर में रोडवेजकर्मी की बेटी समेत दो विवाहिताओं ने खाया जहर

बांदा के शकरनगर में रोडवेजकर्मी की बेटी समेत दो विवाहिताओं ने खाया जहर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में रोडवेज कर्मी की बेटी समेत दो विवाहिताओं ने जहर खाकर जीवनलीला खत्म कर ली। एक घटना बांदा शहर के शंकरनगर, कालूकुआं मोहल्ले की है। वहीं दूसरी युवती मध्यप्रदेश के अजयगढ़ की रहने वाली है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शंकर नगर की पहली घटना जानकारी के अनुसार, शंकरनगर के रहने वाले उमाशंकर चौरसिया की बेटी आराधना (28) की शादी लगभग दो साल पहले हमीपुर राठ में सिकंदरापुरा निवासी सौरभ से हुई थी। लड़की के पिता बांदा रोडवेज क्षेत्रीय कार्यशाला में स्टोर कीपर हैं। पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। बताते हैं कि शनिवार को पति ने फोन पर https://samarneetinews.com/doctor-hanged-himself-in-bandas-indiranagar-police-investigate/ विवाहिता को धमकी दी। आहत होकर उसने जहर खा लिया। परिवार के लोग उन्ह...