Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में दो युवकों की असमय मौत

बांदा : देखते ही देखते ऐसे काल के गाल में समाए रजोल व वासुदेव..

बांदा : देखते ही देखते ऐसे काल के गाल में समाए रजोल व वासुदेव..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में बीते 24 घंटे में दो व्यक्तियों की असमय मौत से परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों परिवारों में बच्चे बेसहारा हो गए। दोनों व्यक्ति देखते ही देखते काल के गाल में समा गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक घटना में ट्रक से ईंट उतारते समय लोहे की राड हाईटेंशन तार छूने से मजदूरी की मौत की है। वहीं दूसरी घटना सर्पदंश की है। खेत पर काम कर रहे किसान की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिसंडा के मझीवांसानी के रहने वाले वासुदेव (35) देर शाम ओरन कमासिन रोड पर ट्रक में लदे ईंटे उतरवा रहे थे। बिसंडा और नरैनी में हुईं घटनाएं उनके हाथ में लोहे की एक राड थी। बताते हैं कि राड ऊपर से गुजरी हाईटेंशन विद्युत लाइन से छू गई। करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह से झुलस गए। ये भी पढ़ें : Banda : पंजाब में घायल युवक ने बांदा पहुंचकर तोड़ा दम, एक और युवक की हा...