
बांदा: दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के घर पहुंचे मंत्री संजय निषाद-ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद दी
समरनीति न्यूज, बांदा: यूपी के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद आज बांदा पहुंचे। बांदा में कैबिनेट मंत्री सीधे चिल्ला थाना क्षेत्र में स्थित पीड़िता के गांव चकला पहुंचे। यहां 3 साल की मासूम दुष्कर्म पीड़िता के घर गए। वहां मृतक मासूम के परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद भी की।
कहा, योगी सरकार में कोई भी अपराधी बचेगा नहीं
साथ ही न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया। कहा कि पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को पकड़ा है। योगी सरकार निश्चित ही मासूम को न्याय दिलाएगी। कहा कि निषाद पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है।
3 साल की मासूम से दरिंदगी का यह है पूरा मामला
बताते चलें कि चिल्ला थाना क्षेत्र में करीब 15 दिन पहले एक 3 साल को बच्ची से पड़ोसी शादीशुदा युवक ने अगवा कर लिया। इसके बाद उससे दुष्कर्म किया। बच्ची बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर मछली रखने के थर्माकोल के ...