बांदा में करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत, परिवारों में कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बिजली के करंट से लगातार दर्दनाक हादसे सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में पिता और दो बेटों की करंट से मौत हो गई थी। अब दो और लोगों की करंट की चपेट में आकर जान चली गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले के कोरवा गांव के इरशाद खां (27) दो दिन पहले अपनी ससुराल बांदा के तिंदवारी क्षेत्र के जमुवा गांव आए थे।
पैर पर गिरा तार, चिपककर मौत
आज सुबह 10 बजे वह घर की वायरिंग ठीक कर रहे थे। इसी दौरान एक तार टूटकर उनके पैर पर जा गिरा। परिवार के लोगों ने तार हटाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। तबतक उन्होंने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें : ‘मेरी मौत की वजह मेरी पत्नी, जींस में पैसे हैं उससे अंतिम संस्कार कर देना’ पढ़िए ! दिल दहलाने वाली खबर..
बताते हैं कि मृतक की शादी दो साल पहले हुई थी। उनकी पत्नी आफरीन गर्भवती हैं। उधर, एक अन्य घ...
