
दर्दनाक : बांदा DM कालोनी में हादसा, विसर्जन के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 15 घायल-दो रेफर
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज डीएम कालोनी रोड पर विर्सजन के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे उसपर सवार 15 लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। दो लोगों को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद वापस घर लौट रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार शहर के शांतीनगर मोहल्ले के लोग गणेश प्रतिमा विर्सजन करने केन नदी गए थे। वहां विर्सजन के बाद करीब 15 लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर घर लौट रहे थे। (पढ़ना जारी रखें..)
https://samarneetinews.com/banda-first-befriended-girl-on-facebook-now-he-is-defaming-her/
ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार काफी ज्यादा थी। इसी बीच आनियंत्रित होकर डीएम कालोनी में पलट गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे।
घायलों में ये लोग शामिल, दो ...