Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा जिला पंचायत से जुड़े तार

बांदा में कथित भाजपा नेता बिकवा रहा अवैध शराब, जिपं से जुड़े तार..

बांदा में कथित भाजपा नेता बिकवा रहा अवैध शराब, जिपं से जुड़े तार..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के मवई में भाजपा का एक छुट्भैय्या नेता काफी चर्चा में है। सूत्रों का कहना है कि यह नेता अवैध रूप से दारू बिकवा रहा है। इस कथित नेता के जिला पंचायत से तार जुड़े हैं। दरअसल, बड़े नेताओं के आसपास पिछलग्गू बनकर घूमते दिखाई देने वाले इस नेता की क्षेत्रीय लोगों पर रौब झाड़ने की भी शिकायतें हैं। एसपी अभिनंदन ने पकड़ा था बड़ा गड़बड़झाला कुछ महीने पहले तत्कालीन एसपी अभिनंदन के निर्देशन में मवई स्थित एक शराब ठेके पर छापा मारकर पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री और बिक्री का बड़ा भंडाफोड़ किया था। हालांकि, उस समय आबकारी विभाग के अधिकारियों की पोल भी खुली थी। तत्कालीन डीओ आबकारी https://samarneetinews.com/everything-is-wrong-in-excise-department-of-banda-sir-and-relative-inspector/ को उच्चाधिकारियों ने फटकारा भी था। जिस शराब ठेके पर अवैध बिक्री और दारू पकड़ी गई थी।...