
BreakingNews: बांदा में हत्या, घर में सोते समय किया मर्डर
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक युवक की घर में सोते समय हत्या कर दी गई। हत्या की यह घटना बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के मुरवल गांव में हुई। मृतक के पिता शशिपाल तिवारी की ओर से पुलिस को सूचना दी गई है। बताते हैं कि उनके बेटे मुकेश तिवारी घर में छत पर सो रहे थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए
सुबह देखा तो चारपाई पर उनका शव पड़ा था। घटना के संबंध में बबेरू सीओ सौरभ सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश में हत्या का लग रहा है। फिर भी सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए सबूत जुटाए जा रहे हैं। फारेंसिक टीम ने भी सबूत इकट्ठा किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: यूपी में जीजा-साले की हादसे में मौत, शहर के मुक्तिधाम में था घर, तीसरा व्यक्ति घायल
https://samarneetinews.com/tragic-accident-jija-and-brotherinlaw-died-in-road-accident-in-banda/
...