
Banda : करंट से लाइनमैन की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों का घंटों जाम
समरनीति न्यूज, बांदा : खंभे पर चढ़कर फाल्ट ठीक करते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक लाइनमैन की मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। आरोप है कि जानबूझकर शट डाउन हटाकर बिजली सप्लाई चालू की गई है। परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने लापरवाही अधिकारियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। घंटों जाम की स्थिति रही।
मुआवजे-कार्रवाई के आश्वासन पर माने लोग
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत किया। कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया। तब जाकर जाम खुला। जानकारी के अनुसार नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव के मजरा कलेक्टरपुरवा के राजेंद्र उर्फ बब्बू (48) बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन थे।
आज सोमवार दोपहर गिरवां के देवरार गांव में खंभे पर चढ़कर बिजली का फाल्ट ठीक कर रहे थे। बताते हैं कि पावर हाउस से उस समय बिजली सप्लाई शटडाउन थी।
अचानक सप्लाई चालू ह...