
कानपुर में दिनदहाड़े बहू ने की ससुर की नृशंस हत्या, पैसे बने वजह
समरनीति न्यूज, कानपुरः पैसों के विवाद में सास से झगड़ रही बहू आपा खो बैठी। पहले सास को मारने दौड़ी, फिर बीच में बचाव को ससुर आया तो चाकू लेकर ससुर के पेट में घोंप दिया। चाकू का वार इतना घातक था कि ससुर को बचने का मौका ही नहीं मिला। बहू के सिर पर इस कदर हैवानियत सवार थी कि उसने चाकू से ससुर पर कई बार प्रहार किए। ससुर खून से लतपत होकर गिर पड़ा और उसने वहीं तड़पकर दम तोड़ दिया। बहू ने भागने की कोशिश की, लेकिन परिवार के लोगों ने उसे पकड़ लिया। बाद में पुलिस के पहुंचने पर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला को जेल भेजा जा रहा है।
एक नहीं, कई बार चाकुओं से किया प्रहार
बताया जाता है कि कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के गांव नगला विश्रामपुर के रहने वाले रामसनेही के सड़क किनारे खेत थे। इन खेतों को कुछ दिन पहले उन्होंने 25 लाख में बेच दिया था। इन पैसों को लेकर उनके छोटे बेटे विजय...