UP : महिला अफसर से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपी तहसीलदार सस्पेंड
समरनीति न्यूज, लखनऊ : महिला अधिकारी के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास मामले में आरोपी अधिकारी सस्पेंड हो गया है। शासन ने कार्रवाई करते हुए बस्ती के आरोपी नायाब तहसीलदार को घनश्याम शुक्ला को निलंबित कर दिया है। आरोपित नायब तहसीलदार निलंबन अवधि में कानपुर मंडलायुक्त कार्यालय से संबंद्ध रहेगा। डीएम की रिपोर्ट पर शासन ने यह कदम उठाया है।
यह है पूरा घटनाक्रम
महिला अधिकारी ने 11 नवंबर की दीवाली की रात खुद से दुष्कर्म के प्रयास और नाकाम रहने पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था। इस संबंध में महिला अधिकारी ने 17 नवंबर को
https://samarneetinews.com/in-up-former-dgp-sulkhan-singh-make-him-own-political-party/
पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में नायाब तहसील घनश्याम शुक्ला को आरोपी बनाया गया था। मामले में राजस्व परिषद अनुभाग 3 की आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने निलंबन का आदेश जारी किया गया ...
