
कानपुर के बड़े होटल गोल्डन पैलेस के मालिक, लापता मामा-भांजे को पुलिस ने एक्सप्रेस-वे से किया बरामद
समरनीति न्यूज, कानपुरः दो दिन पहले कानपुर शहर से रहस्यमय हालात में लापता हुए होटल गोल्डन पैलेस के मालिक एवं व्यवसाई मामा-भांजे को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस ने दोनों आगरा-एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास से बरामद किया। इस मामले में दोनों के परिजनों ने शहर के नजीराबाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताते चलें कि शहर के शास्त्री नगर निवासी होटल एवं गेस्ट हाउस मालिक हरमीत सिंह का भांजा रतनदीप पांडू नगर, श्याम ब्रिज अपार्टमेंट शास्त्री नगर निवासी गेस्ट हाउस संचालक हरमीत सिंह का भांजा रतनदीप सिंह, पांडु नगर श्यामब्रिज अपार्टमेंट में परिवार के साथ ररहता है।
बुधवार से दोनों थे लापता, परिजनों ने लिखाई थी गुमशुदगी रिपोर्ट
बताते हैं फजलगंज इलाके में कबाड़ी मार्केट में उसकी मोटर पार्ट की दुकान है और बीते बुधवार को वह दुकान पर बैठा था। इसी बीच उसने खुद की तबियत खराब होने की बात बता...