
दुखद: बांदा में नहर में डूबकर प्रधानाध्यापिका की मौत, 17 घंटे बाद शव मिला
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दुखद घटना सामने आई है। एक प्रधानाध्यापिका की नदी में डूबकर मौत हो गई। उनका शव 17 घंटे बाद घटनास्थल से लगभग 3 किमी दूर नदी से बरामद किया गया है। घटना से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सुभाष नगर में परिवार के साथ रहती थीं मृदुला
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव की रहने वाली मृदुला गर्ग (42) पत्नी श्रीनिवास गर्ग, कस्बे के सुभाष नगर में रहती थीं। बताते हैं कि वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय सकरिहापुरवा में प्रधानाध्यापिका थीं। शनिवार दोपहर इंटरवल के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वह घर लौट रहीं थीं। इसी दौरान रास्ते में तेज बारिश होने लगी।
पैर फिलने से नदी में गिरीं, 3 किमी दूर मिला शव
बताया जा रहा है कि वह जमवारा स्थित धर्मशाला में रुक गईं। इस बीच नहर पटरी किनारे शौच के लिए गई थीं। वहां ह...