बांदा : राखी बंधवाकर फूट-फूटकर रोया पेरोल पर छूटा बंदी, फिर लगाई फांसी
समरनीति न्यूज, बांदाः कोरोना के चलते पेरोल पर मंडल कारागार से बाहर आए छेड़खानी के आरोपी ने अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद सोमवार की शाम घर के पीछे लगे बेरी के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राखी बंधवाने के दौरान युवक फूट-फूटकर अपने घर में रोया। परिजनों का कहना है कि उसका कहना था कि उसे निर्दोष होने के बावजूद फंसा दिया गया। मामले को रफा-दफा करने के लिए अब पांच लाख रुपए की जरूरत है, आखिर वह कहां से आएंगे।
युवक पर छेड़छाड़ का लगा था आरोप
मामला जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के आबादी गांव का है। वहां रहने वाले राहुल (19) पुत्र विजयपाल यादव ने घर के पीछे लगे बेरी के पेड़ से रस्सी के सहारे सोमवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर बाद मौके पर पहुंची भाभी कंचन ने देखा तो राहुल फंदे पर लटक रहा था। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों की चित्कार सुनकर आसपास के लोग भी व...
