
बांदा में बारिशः पारा लुढ़का, किसानों के लिए ऐसी होगी संभावना..
समरनीति न्यूज, बांदाः आज यहां गुरुवार को मौसम के अचानक बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। गुरुवार भोर से शुरू हुई बूंदाबांदी का सिलसिला दोपहर तक झमाझम बारिश में बदल गया। जगह-जगह जलभराव हो गया और लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश से पारा भी लुढ़क गया और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल गई। लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। बुंदेलखंड में इस तरह नौतपा की विदाई हो गई। बताते चलें कि 25 मई से शुरू हुए नौतपा ने लोगों को गर्मी से खूब तपाया। भीषण गर्मी में लोग कभी पसीना पोछते थे तो कभी पानी पीकर गला तर करते थे। इसी बीच नौतपा के अंतिम दिन मंगलवार से ही आसमान में काले बादल छा गए थे।
रिमझिम फुहार लेकर आई सुबह
इसके बाद आज सुबह रिमझिम बारिश के साथ शुरू हुई। दोपहर होते-होत बारिश ने सभी को भिगोकर रख दिया। लोगों को बारिश ने पूरी तरह ठंड से राहत दिलाने का काम किया। इसके साथ ही...