Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: पांच लोगों का

हमीरपुर पहुंचे सामूहिक हत्याकांड की जांच को एडीजी प्रेमप्रकाश, हथौड़े-सिलबट्टे से वारदात ही बड़ा सुराग, कोई नजदीकी है हत्यारा

हमीरपुर पहुंचे सामूहिक हत्याकांड की जांच को एडीजी प्रेमप्रकाश, हथौड़े-सिलबट्टे से वारदात ही बड़ा सुराग, कोई नजदीकी है हत्यारा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुरः हमीरपुर में गुरुवार शाम एक परिवार के पांच लोगों के नृशंस हत्याकांड के दूसरे दिन भी पुलिस हत्यारों की तलाश में लगी रही। शासन के आदेश पर खुद एडीजी (कानपुर जोन) प्रेमप्रकाश, हमीरपुर पहुंचे और हत्याकांड वाले घर का मौका मुआयना किया। साथ ही घर के मुखिया से भी बातचीत की। इस मौके पर डीआईजी बांदा, हमीरपुर के पुलिस कप्तान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ऐसे हुई थी पूरी वारदात   बताते चलें कि गुरुवार शाम को हमीरपुर शहर के रानी लक्ष्मीबाई तिराहे पर रहने वाले नूरबक्श के छोटे बेटे रईस (27), उसकी पत्नी रोशनी (25), बेटी आलिया (4), भांजी रोशनी (14) तथा दादी शकीना (85) की घर के भीतर हथौड़े और पत्थर मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। एडीजी का मौका मुआयना   बाद में खुद शासन ने मामले में पूछताछ करते हुए जल्द खुलासे का आदेश पुलिस अधिकारियो...