
बंगाल में बवाल पर बोले अमित शाह, सीआरपीएफ न होती तो बचकर न निकल पाता
समरनीति न्यूज, डेस्कः पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी की तकरार तेज हो गई है। यह मामला अब पुलिस और चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। आज दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस कर ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता की उलटी गिनती शुरु हो गई है। एक पत्रकार के सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि कल वहां सीआरपीएफ नहीं होती तो मेरा वहां से बचकर निकलना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि हिंसा की खबर सुबह से थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
शाह ने बंगाल से 23 सीटें जीतने का दावा किया
साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी के लोगों ने ही झूठ फैलाने के लिए मूर्ति तोड़ी। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'छह चरणों में बंगाल के सिवा कहीं हिंसा नहीं हुई। ममता जी की कह रही हैं कि बीजेपी हिंसा कर रही है। ममता जी 42 सीटों पर लड़ रही हैं, हम तो देश भर में चुनाव लड़ रहे हैं। कहीं और तो हिंसा नही...