
यूपी: अब हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, परिवहन विभाग ने जारी की एडवाइजरी
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन सवारों की बढ़ती मौतों पर लगाम कसने के लिए शासन ने बड़ा कदम उठाया है। यूपी परिवहन विभाग ने अब 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल' की एडवाइजरी जारी कर दी है। विभाग ने हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं की नीति लागू की है। जानकारी के अनुसार परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह की ओर से एक पत्र जारी हुआ है। सोशल मीडिया पर भी खबर वायरल हो रही है। ऐसे में लोग खूब चर्चा भी कर रहे हैं।
हादसों में होने वाली मौतों पर लगाम कसने की कोशिश
इस पत्र में पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दें। यह पत्र सभी जिलों के जिलाधिकारियों और संभागीय आयुक्तों को भी भेजा गया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है। बताते हैं कि पत्र में परिवहन आयुक्त की ओर से
ये भी पढ़ें: UP : स्टंटबाज लड़कियों पर ...