बांदा में सुखद पहल, युवाओं को सम्मान के साथ रोजगार भी
समरनीति न्यूज, बांदाः राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा आज मंगलवार को केशव कुंज संघ कार्यालय से एक नई सकारात्मक पहल की गई। वैश्विक महामारी कोरोना में बेरोजगार नवयुवकों को स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ाया। आज करीब 15 सब्जी व फलों के ठेले वालों को सम्मानित किया गया।
तिलक करके अंग वस्त्र भी सौंपे
उनका तिलक करने के साथ ही अंगोछा ओढ़ाकर पहचान पत्र सौंपे गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ता व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पहचान पत्र/पास को लेकर सब्जी विक्रेता काफी खुश नजर आए। उनका कहना था कि अब लाॅकडाउन में उनको कोई दिक्कत नहीं होगी।
विभाग प्रचारक के निर्देशन में कार्यक्रम
बताया जाता है कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अखंड प्रताप एवं नगर प्रचारक सक्षम जी के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे।
सदर विधाय...
