बांदा में बागेश्वरधाम वाले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का भव्य होगा कार्यक्रम.. दरबार भी सजेगा-प्रवीण सिंह
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बागेश्वरधाम वाले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का भव्य एवं विशाल कार्यक्रम होने जा रहा है। यह कार्यक्रम मवई बाईपास चौराहे के पास 16 जनवरी से 20 जनवरी तक होगा। कार्यक्रम बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन की ओर से आयोजित हो रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक एवं भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने आज इसकी तैयारियों पर एक प्रेसवार्ता कर मीडिया से जानकारी साझा की।
आसपास के 10 जिलों के श्रद्धालुओं के आने की संभावना, तैयारियां भी वैसी
उन्होंने सिलसिलेवार सभी तैयारियों की जानकारी दी। बीजेपी नेता प्रवीण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम इतना विशाल होने वाला है कि इसमें आसपास के लगभग 10 जिलों के लोगों के आने की संभावना है। इसलिए तैयारियां भी वैसी ही हैं।
हनुमत कथा के पांच दिवसीय कार्यक्रम के बीच एक दिन सजेगा दरबार
कार्यक्रम में बागेश्वरधाम वाले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हनुमत कथा सुनाई जाएगी...

