Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: तीसरा

औरैया के कुदरकोट मंदिर में हुए हत्याकांड में घायल तीसरे साधु ने भी तोड़ा दम

औरैया के कुदरकोट मंदिर में हुए हत्याकांड में घायल तीसरे साधु ने भी तोड़ा दम

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, औरैयाः बीती 14/15 अगस्त को औरैया के कुदरकोट मन्दिर में हुए साधुओं के हत्याकांड का मामला फिर सुर्खियों में है। इसकी वजह है हत्याकांड में दो साधुओं की पहले ही मौत हो गई थी जबकि उस दौरान गंभीर रूप से मरणासन्न हालत में मिले तीसरे साधु की आज सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते चलें कि पुलिस इस मामले में हत्यारोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। गोकशी के विरोध पर हुई थी साधुओं की हत्या, हत्यारोपियों को जेल भेज चुकी है पुलिस  बताते चलें कि बिधूना कोतवाली के कुदरकोट भयानक नाथ मंदिर में 14/15 की रात को गोकशी का विरोध करने की रंजिश में मंदिर के दो साधुओं की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी जबकि तीसरा इस दौरान मरणासन्न मिला था। मरणासन्न मिले साधु रामशरण (55) निवासी बीबीपुर, बिधूना को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां लगातार उसकी हालत गंभीर बनी रही। इसी दौरान ब...