
बांदाः मुख्यमंत्री राहत कोष में तिंदवारी विधायक ब्रजेश प्रजापति ने दिए 1 करोड़, वेतन भी
समरनीति न्यूज, बांदाः हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपनी पार्टी के सभी विधायकों से अपनी-अपनी निधियों से 1-1 करोड़ रुपए तथा 1-1 माह का वेतन covid-19 फंड में देने की अपील की गई थी। इस अपील ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बांदा के तिंदवारी विधायक ब्रजेश प्रजापति ने इसमें पहल करते हुए अपना खजाना खोला है। तिंदवारी विधायक आज मंगलवार को घोषणा करते हुए जिले के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है। उन्होंने एक करोड़ रुपए व एक माह का वेतन देने की घोषणा की है।
निचले तबके को मदद का भरोसा दिलाया
बातचीत में विधायक प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश को कोरोना से बचाने को प्रयासरत हैं। मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही मुख्यमंत्री लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं। इसी से उनको प्रेरणा मिली है। वे लगातार अपने क्षेत्र में समाज के निचले तबके लिए हर संभव मदद कर रहे ...