Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: डांडिया

बांदा में नवरात्रि पर डांडिया और गरबा की धूम, स्कूल में..

बांदा में नवरात्रि पर डांडिया और गरबा की धूम, स्कूल में..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : नवरात्रि के मौके पर बांदा में डांडिया और गरबा नृत्य की जमकर धूम मची है। कालूकुआं बबेरू रोड पर स्थित एक स्कूल में गरबा और डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्नें बच्चों ने गरबा और डांडिया कर सबका मनमोह लिया। कार्यक्रम के बाद बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए गिफ्ट भी दिए गए। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। सभी ने स्कूली बच्चों के नृत्य की सराहना की। ये भी पढ़ें : दिलचस्प : बांदा में 75 साल का बुजुर्ग बना दूल्हा, बैंड-बाजे के बीच अचानक एक काॅल से बारातियों में छा गई मायूसी,.. https://samarneetinews.com/friend-and-boyfriend-murderer-in-jhansi-body-of-tuition-student-pallavi-found-on-railway-track/...
बांदा में दीपों की जगमगाती रोशनी में गरबा और डांडिया की मची धूम

बांदा में दीपों की जगमगाती रोशनी में गरबा और डांडिया की मची धूम

Breaking News, Today's Top four News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः स्थानीय सारंग होटल प्रांगण में बीती रात तक चले गरबा व डांडिया रास नाइट ने धूम मचा दी। इस दौरान हजारों दर्शकों के बीच रंग-बिरंगी रौशनी में जगमगाते प्रांगण में स्टूडियों व महिला हार्पर क्लब के 150 से अधिक कलाकारों ने गरबा और डांडिया रास मिक्स डांस का प्रस्तुतिकरण किया। प्रस्तुति इतनी मनमोहक थी कि दर्शकों का मनमोह लिया। लोगों ने तालियों की तड़तड़ाहट से कलाकारों को उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने शानदार प्रस्तुति पर कलाकारों को किया सम्मानित   छोटी-छोटी बच्चियों से लेकर दादी की उम्र तक की महिलाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ नृत्य प्रस्तुत किए। नृत्य के जरिये सभी ने मां भगवती की अराधना की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता दिवेदी थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवी आनंद, रुचि सिंह मौजूद रहीं। डांडिया नाइट का संचालन सुनील कुमार सनी व पूनम गुबर...
बांदाः नवरात्रि में भक्ति और मस्ती से सरावोर डांडिया-गरबा की तैयारियों में जुटीं युवतियां

बांदाः नवरात्रि में भक्ति और मस्ती से सरावोर डांडिया-गरबा की तैयारियों में जुटीं युवतियां

Today's Top four News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः आगामी 10 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाने की तैय्यारियां पूरे जोरशोर से चल रही हैं। नगर में इस बार भी नवरात्रि के अवसर पर गुजरात के मशहूर गरबा नृत्य व ड़ांडिया रास का आयोजन किया जाएगा। ऐसा करके मां दुर्गा को प्रसन्न किया जाएगा। नगर में इस समय डांडिया व गरबा नृत्य सीखने के लिये महिलाओं मे विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। आने वाले नवरात्र में नौ दिन मचेगा डांडिया का धमाल, महिलाएं-युवतियां व बच्चे भी तैयारियां में जुटे  बांदा में गरबा व डांडिया नृत्य की शुरुआत करने एक स्टूडियो की डायरेक्टर निशा गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष स्टूडियों और महिला हार्पर क्लब मिलकर उमंग नाम से गरबा व डाडिंया रास की प्रस्तुति देने जा रहे हैं। इसे लेकर ना सिर्फ कलाकारों में बल्कि आम लोगों में भी उत्साह बना है। ये भी पढ़ेंः जान लेता ही नहीं, कभी-कभी ...