
रोटी बैंक ने कसी कमर, अब रोटी के साथ गरीबों को ठंड में कपड़े भी देंगे
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के बलखंडीनाका स्थित रोटी बैंक के संस्थापक एवं संरक्षक शेख सादी जमा के आवास पर सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का सम्मेलन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे। लोगों ने रोटी बैंक के प्रयासों और कार्यों की प्रशंसा करते हुए आगे भी इसमें पूरी तरह से सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
अतिथियों ने सराहना की
इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद इदरीश ने कहा कि बुंदेलखंड की गरीब और जरूरतमंद जनता के लिए रोटी बैंक एक वरदान साबित हो रहा है। ऐसे प्रयासों से समाज में एक अच्छा संदेश तो जाता ही है साथ ही पुण्य भी मिलता है। रोटी बैंक के अध्यक्ष रिजवान अली ने जानकारी दी कि अबतक इस काम में 65 सदस्य जुड़ चुके हैं।
लगातार जारी है काम
ये सदस्य होटलों, शादी-समारोहों और घरों से बचा हुआ खाना लाकर उसे व्यवस्थित करते हैं और फिर उनको मंदिर-मस्जिद और रेलवे स्टेशन के साथ रोडवेज पर जाकर ग...