Lucknow : नहीं रहे सुन्नी धर्मगुरू मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी
समरनीति न्यूज, लखनऊ : जमीयत उलमा ए हिन्द के उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी नहीं रहे। बुधवार सुबह लंबी बीमारी के बाद उनका देहांत हो गया। मौलाना अलीम फारूकी के देहांत की खबर से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग शोक प्रकट करने चौधरी गढ़ैया स्थित उनके घर पहुंचे। बताते हैं कि लगभग 76 साल के मौलाना काफी लंबे समय से बीमार थे। वह परिवार में अपने पीछे तीन बेटे और बेटी छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें : घोटाले से निकला जिम : क्या हार्पर क्लब की सरकारी बिल्डिंग को किराये पर देने की होगी जांच?
...









