
बांदा में दो युवकों की निर्मम हत्याएं, एक को कुल्हाड़ी से काट डाला तो दूसरे की पीट-पीटकर ली जान
समरनीति न्यूज, बांदाः एक ओर बांदा पुलिस शहर में वाहन चेकिंग करके खुद अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है तो दूसरी ओर जिले में चोरी और हत्याओं की वारदातें बदस्तूर जारी हैं। बीते 24 घंटे में दो लोगों निर्मम हत्याओं की दो वारदातों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। इनमें से एक हत्या कुल्हाड़ी से प्रहार कर की गई। वहीं दूसरी हत्या को लाठियों से पीट-पीटकर अंजाम दिया गया। ऐसे में पुलिस की सक्रियता की पोल खोलती नजर आ रही है। बताया जाता है कि खैराडा गांव निवासी मातादीन प्रजापति (40) पुत्र ज्वाला अपने घर में मंगलवार रात को अकेले था।
मटौंध थाना क्षेत्र में लाठियों से पीट-पीटकर हत्या
उसके बच्चे और परिवार के लोग निमंत्रण में शामिल होने गए हुए थे। रात को चार लोगों ने मातादीन प्रजापति को उसके घर से घसीट लिया और उसे लाठी-डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने खुद ही पुलिस को सूचना दी। मौक...