
रिश्ते के चचेरे भाई ने मासूम को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, बांदाः बुंदेलखंड में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक वारदात सामने आई है। ललितपुर जिले के महरौनी कोतवाली इलाके के एक गांव में रिश्ते के चचेरे भाई लगने वाले युवक ने पांचवीं क्लास मे पढ़ने वाली 9 साल की मासूम छात्रा से रेप कर डाला। बाद में हैवान उसे बेहोशी हालत मे छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मासूम की हालत गंभीर, झांसी में चल रहा इलाज
वहीं पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महरौनी एसओ संजय शुक्ला ने बताया है कि मंगलवार दोपहर आरोपी राजेश सहरिया ने रिश्ते की चचेरी बहन को बहाने से गांव बाहर ले जाकर उससे रेप कर डाला। वहां शमशान के नजदीक बाग में किशोरी के साथ रेप किया।
ये भी पढ़ेंः टिकट घोटाले में रोडवेज के 65 कर्मचारियों पर गाज, 11 अधिकारी-3 कर्मचारी सस्पेंड, 51 बर्खास्त
किशोरी के बेहोश होने पर ...