बांदा छात्रा सुसाइड केस : शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक पर मुकदमा, ये गंभीर आरोप..
समरनीति न्यूज, बांदा : 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के सुसाइड केस में पुलिस ने जरैली कोठी स्थित आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा छात्रा की मां की तहरीर पर हुआ है। छात्रा की मां ने दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी। उधर, चर्चा है कि कुछ लोग इस मामले को दबवाने में जुटे रहे। हालांकि, पुलिस अधिकारियों की गंभीरता के कारण ऐसे लोग सफल नहीं हुए।
मां बोलीं, स्कूल से लौटकर फूट-फूटकर रोई थी छात्रा
जानकारी के अनुसार, जरैली कोठी निवासी सुमन सिंह की बेटी सुमत (17) पास के शिक्षा निकेतन स्कूल में 12 की छात्रा थी। दो दिन पहले उसने घर में फांसी लगा ली थी। छात्रा की मां का आरोप है कि वह स्कूल टीचर जय प्रकाश उर्फ 'जेपी सर' और प्रधानाचार्य प्रशांत चौहान द्वारा मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना से ब...
