
बांदा में सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापिका की सुसाइड मामले में पति समेत 6 पर मुकदमा
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में सरकारी स्कूल में महिला प्रधानाध्यापिका द्वारा सुसाइड के मामले में पुलिस ने मृतका के पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेजहत्या का मामला दर्ज किया है। यह मुकदमा शिक्षिका की मां हसीना निवासी बरुआ सागर ने दर्ज कराया है। बताते चलें कि प्रमहुआ ब्लाक के छिबांव गांव में 28 मार्च को प्रभारी महिला प्रधानाध्यापिका शबनम नाजमी (29) ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।
मृतक शिक्षिका की मां की तहरीर पर मुकदमा
इस मामले में मृतका की मां हसीना (बरुआ सागर) ने गुरुवार को आरोपी पति अनिकेत कुशवाहा (बरुआ सागर) समेत उसके माता-पिता, मामा, बहन और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रधानाध्यापिका की मां हसीना का कहना है कि उसकी बेटी शबनम ने धर्मांतरण के बाद प्रयागराज के आर्य समाज मंदिर में अनिकेत कुशवाह से शादी कर ली थी।
संबंधित मुख्य खबरः बड़ी खबरः बांदा में महिला प्रधानाध्यापिका ने स्कूल के ...