
लोकसभा-2019ः नेताओं के अमर्यादित बोल : संघमित्रा ने कहा, मैं उनसे बड़ी गुंडी बन जाऊंगी, सपा नेता बोला- गुंडी बने या ठुमके लगाएं, उनका पेशा..
समरनीति न्यूज, पॉलीटिकल डेस्कः चुनावों में नेताओं के बेतुके और विवादित बयान सुनने को मिलते ही है। इस चुनाव में भी यह सिलसिया शुरु हो चुका है। नया बयान बदायूं से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा का आया है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि उनसे बड़ी गुंडी कोई नहीं है। वैसे संघमित्रा की जुबान पहली बार नहीं फिसली है।
पहले भी संघमित्रा बोलती रहीं विवादित बोल
इसके पहले 2014 लोकसभा चुनाव में उन्होंने मैनपुरी में एक सभा के दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जनसभा को संबोधित करते हुए संघमित्रा ने कहा कि अपना आशीर्वाद मुझे दें, अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है या किसी ने आपके सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी संघमित्रा बन जाएगी। संघमित्रा यूपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं।
संभल के सपा ने...