Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: गंगा में डूबे

बड़ी खबरः कानपुर में गंगा में 3 दोस्त डूबे, होली पर गए थे नहाने

बड़ी खबरः कानपुर में गंगा में 3 दोस्त डूबे, होली पर गए थे नहाने

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः आज यहां मंगलवार को होली के त्योहार की खुशियां मना रहे तीन परिवारों पर उस वक्त वज्रपात हो गया, जब तीनों को बेटों के गंगा में डूबने की खबर मिली। तीनों युवक दोस्त थे और होली पर गंगा में नहाने गए थे। इसी दौरान वह डूब गए। देर शाम तक पुलिस उनकी तलाश कराती रही, लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चला। कार से पांच दोस्त गए थे गंगा में नहाने सूरज डूबने के बाद अब कल सुबह युवकों की तलाश फिर से शुरू की जाएगी। बताया जाता है कि कानपुर के शिवराजपुर के खेरेश्वर घाट पर आज होली के दिन करा से पांच दोस्त गंगा नहाने गए थे। इस दौरान पांच में तीन दोस्त नहाने लगे, जबकि दो किनारे खड़े थे। इसी दौरान नहाने वक्त तीनों गहरे पानी में चले गए। कानपुर के कल्याणपुर, पनकी के रहने वाले हैं तीनों इनमें कानपुर के कल्याणपुर आवास विकास निवासी दिव्यमणि तिवारी, सचिन वर्मा, सर्वेश मिश्रा व पनकी रतनपुर निवासी नरेश व...